राजधानी के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हजारों की हुई चोरी, मामला दर्ज
रायपुर। शहर में चोरों द्वारा रेकी कर सुनसान मकानों एवं ताला लगे रिहायशी मकानों में आये दिन चोरी की घटनाएं होती रहती है। सिविल लाइन थाने एवं टिकरापारा थाने से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. वैभव जैन आयु 42 वर्ष पिता डॉ. गौतम जैन निवासी महावीर अस्पताल भगतसिंह चौक के पास स्थित आवास में अज्ञात चोर द्वारा अस्पताल में प्रवेश कर कमरे का ताला तोड़कर एक नग लेनेवो कंपनी का लेपटॉप कीमत 15 हजार रुपये चोरी कर लिया गया। उक्त मामले में सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया है।
इसी प्रकार टिकरापारा क्षेत्र में मोहम्मद नियाजुद्दीन 47 वर्ष पिता सिराजुद्दीन साहू काम्प्लेक्स टिकरापारा घटनास्थल संजय नगर में रोड में खड़ा हुआ था उसकी जेब से अज्ञात चोर ने वीवो कंपनी का एक नग मोबाइल कीमत 12 हजार चोरी कर लिया। दोनों क्षेत्रों में कुल 27 हजार की चोरी हुई है। टिकरापारा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।