राजधानी में गुुंडागर्दी चरम सीमा पर, युवक को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
रायपुर | शहर में गुुंडागर्दी चरम सीमा पर है। कानून व्यवस्था लचर होने के कारण गुंडा तत्वों के हौसले बुलंदी पर है। उरला थाने से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार साहू आयु 30 वर्ष पिता मूलचंद साहू निवासी सिंघानिया चौक उरला को मोबाइल फोन धारक राजकुमार कोसले पिता समयदास कोसले द्वारा अकारण मोबाइल फोन पर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। उक्त मामले में उरला थाने ने आरोपी के खिलाफ 506 के तहत मामला दर्ज किया है। इसी प्रकार मानकूंवर साहू पति गोवर्धन साहू आयु 42 वर्ष निवासी मुर्राभट्टी प्रेमनगर गुढिय़ारी को दुर्गा राजपूत, सुनील नितिन ने अकारण घर के सामने मोटरसाइकिल खड़ा करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए लोहे के पाइप से मारपीट कर चोट पहुंचाया। उक्त मामले में गुढिय़ारी थाने ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 323, 427 एवं पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।