शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी, पढ़े पूरी खबर...
रायपुर। मुफ्त में शराब पीने वालों की संख्या में कमी आने के बजाय वृद्धि देखी जा रही है। टिकरापारा थाने से मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र शर्मा आयु 27 वर्ष पिता आनंद शर्मा निवासी पानी टंकी के पास मठपुरैना टिकरापारा निवासी से महेश यादव, मनीष साहू एवं उनके दोस्तों द्वारा मुफ्त में शराब पीने के लिए पैसा मांगा गया। प्रार्थी द्वारा पैसा नहीं देने पर आरोपियों द्वारा उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त मामले में थाने में आईपीसी की धारा 294, 506, 323, 327 एवं 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।