डीजे बजाकर शोरगुल करने से मना करने पर मिली जान से मारने की धमकी, जाने कहा की है ये खबर
रायपुर | जिला प्रशासन द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके लोग तेज आवाज में डीजे लगाकर गाना सुनने से बाज नहीं आ रहे हैं। डीडी नगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार कोमल कुमार चौबे आयु 23 वर्ष पिता नंदकिशोर चौबे निवासी आरडीए कालोनी रायपुरा द्वारा शुभम सोनी आयु 23 वर्ष द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाकर गाना सुनने पर आपत्ति करने पर प्रार्थी के साथ गाली गलौज की गई। प्रार्थी द्वारा दर्ज करायी रिपोर्ट के अनुसार उसने आरोपी को कम आवाज में डीजे बजाने के लिए कहा था इस पर आरोपी आग बबूला होकर प्रार्थी के साथ जमकर मारपीट किया एवं उसे जान से मारने की धमकी दी। उक्त मामले में डीडी नगर थाने ने आरोपी के खिलाफ 294, 323 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।