महिलाओं को मिली जान से मारने की धमकी, जाने क्या है पूरा मामला
रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र में महिलाओं का सुरक्षित रूप से गुजर बसर करना दिनोंदिन कठिन होता जा रहा है असामाजिक तत्वों द्वारा खुले आम जान से मारने की धमकी देते हुए गालीगलौज करने का मामला ज्ञात हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार ज्योति बंजारे आयु 32 वर्ष पति जीवन बंजारे निवासी आजाद नगर रावा भाठा को वहीं के रहने वाले खुशबू सिंह, संजय सिंह, दशरथ आदि ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। वहीं आरबीएच कालोनी श्रीराम नगर खमतराई निवासी शिवानी मोंगराज 21 वर्ष पिता दशरथ मोंगराज को प्रमोद कुमार, कमलेश बघेल, रजनी कुमार आदि ने गाली गलौज कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। उक्त दोनों ही मामलों में खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 आदि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।