20 लीटर महुआ शराब के साथ ससुर-दामाद समेत तीन गिरफ्तार
महासमुंद। पिथौरा पुलिस ने ग्राम सुखपाली में महुआ शराब बेचने के आरोप में ससुर, दामाद व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सुखीपाली में रोहित बुड़ेक तथा उसका दामाद अशोक भोई और एक अन्य युवक दुतो बरिहा तीनों मिलकर गांव के नहरपारा में महुआ शराब बेचने करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे है। सूचना मिलते ही टीम गांव पहुंचकर तीन व्यक्ति के पास से 20 लीटर महुआ शराब जब्त किया। तीनों आरोपी रोहित बुड़ेक पिता ठंडाराम बुड़ेक, अशोक भोई पिता परदेशी भोई एवं दुतो बरिहा पिता भीम बरिहा को पकड़ा।