लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार, 17 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त
भिलाई। लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब के चोरी छिपे बेचने की फिराक में जुटे तीन आरोपियों को छावनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छावनी नगर निरीक्षक विनय सिंह बघेल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कैम्प 2 गांधी चौक के समीप 26 वर्षीय सद्दाम हुसैन उर्फ सानू के मकान में मध्यप्रदेश से लाई गई शराब लाकॅडाउन के दौरान क्षेत्र में खपायी जा रही है। पुलिस टीम ने मकान की घेराबंदी कर 31 मार्च की अलसुबह मकान में घुसी तो सद्दाम हुसैन, आशीफ तंवर 22 वर्ष, मेहबूब खान 58 वर्ष घर में मौजूद थे। तलाशी के दौरान पलंग के नीचे 17 पेटी अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की कीमत 1 लाख 6 हजार 80 रूपये जब्त की गई।
मिली जानकारी के अनुसार अब्बास हुसैन ने 130 रूपये पौवा के दर से मध्यप्रदेश से शराब लाकर दी जिसे लाकॅडाऊन के दौरान 300 रूपये पौवा बेचते थे। अब्बास हुसैन की पुलिस तलाश कर रही है। छावनी पुलिस ने आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत सद्दाम हुसैन, मेहबूब खान व आशीफ तंवर को गिरफ्तार कर 31 मार्च को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।