BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

मां सहित तीन पुत्रों ने की पिता की हत्या और शव को फेंक दिया घर से डेढ़ किलोमीटर दूर

 मां सहित तीन पुत्रों ने की पिता की हत्या और शव को फेंक दिया घर से डेढ़ किलोमीटर दूर
Share

कोरबा। शराब के नशे में आए दिन घर में हंगामा करते हुए मारपीट करने वाले एक 61 साल के बुजुर्ग की हत्या उसके ही तीन पुत्रों व पत्नी ने मिल कर दी। शव को करीब डेढ़ किलोमीटर दूर नाले में रेत के नीचे दफ ना दिए। घटना के वक्त चौथा पुत्र नहीं था। वापस लौटा तो उसने लापता पिता की पतासाजी की, तब जाकर 49 दिन बाद यह सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस ने शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक की पत्नी व तीनों पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह घटना जटगा पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम केशलपुर की है। यहां रहने वाले ग्रामीण नंदलाल पिता सुधुराम धनवार 61 आदतन शराबी होने के कारण नशे की अवस्था में आए दिन अपनी पत्नी फुलमतिया बाई 50 के अलावा पुत्रों के साथ विवाद करते हुए मारपीट किया करता था। उसकी इस आदत से पूरा परिवार त्रस्त था। चार पुत्रों में दूसरे नंबर का पुत्र विजयपाल 22 का ही लगाव पिता से था। बताया जा रहा है कि 27 जनवरी को विजयपाल घर पर नहीं था। मदहोश अवस्था में नंदलाल पहुंचा और अपनी आदत मुताबिक फूलमतिया के साथ गाली गलौज करते हुए पिटाई करने लगा। यह देख बड़ा पुत्र बृजलाल 26 बीच बचाव करने लगाए पर उसके साथ भी नंदलाल मारपीट करने लगा। इससे बृजलाल आपा खो बैठा और पिता की मुक्के से पिटाई करनी शुरू कर दी। गर्दन में चोट लगने से नंदलाल की मौके पर ही मौत हो गई। गुनाह छिपाने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई गई और इसमें उसकी मां, दो नाबालिग भाइयों ने साथ दिया। मामले का खुलासा होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बाहर निकलवाया तो ग्रामीण सन्न रह गए। पुलिस ने मृतक की पत्नी फुलमतिया, दो नाबालिग पुत्र समेत बृजलाल को धारा 302, 201, 34 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।


Share

Leave a Reply