आपदा को रोकने हर नागरिक एवं समाज के सक्रिय भागीदारी की जरूरत- कलेक्टर
एयरपोर्ट में स्क्रीनिंग के साथ रेल्वे एवं बस स्टैण्ड में भी हेल्प डेस्क
एम्स एवं मेकाहारा में संभावित मरीजों को 24 घंटे प्रॉपर रिस्पांस देने के निर्देश
रैपिड रिस्पांस टीम भी गठित
रायपुर। कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन ने रेडक्रास सोसायटी के सभाकक्ष में सोमवार को जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, एयरपोर्ट, रेल्वे सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक लेकर पूरी दुनिया के साथ अब भारत को भी प्रभावित कर रहे कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए हर संभव उपाय करने को कहा।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति देश के कई स्थानों में स्टेज 2 मेें पहुंच गयीं है और किसी भी बड़े आपदा को रोकने के लिए हर एक नागरिकों को जागरूक होने, सभी संभव तैयारी करने और हर समाज के सक्रिय भागीदारी की जरूरत है।
कलेक्टर ने बताया कि हालांकि अभी तक छत्तीसगढ़ और रायपुर में कोरोना वायरस के एक भी प्रकरण सामने नहीं आये है, लेकिन इससे बचाव के लिए अनेक ऐहतियाती उपाय किए गए है। स्कूलों, कॉलेजों सहित जिमखाना, स्वीमिंग पुल ,लायब्रेरी आदि को बंद किया गया है। धरना ,प्रदर्शन, रैली ,प्रदर्शन, सभाएं ,जुलूस आदि की अनुमति नहीं है। कार्यक्रमों एवं आयोजनों की अनुमति भी नहीं है। उन्होंने बताया कि राज्य में संभाग में कमिश्नर, जिलों में कलेक्टर, अनुविभाग में अनुविभागीया दण्डाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सिविल सर्जन को विशेष पावर दिए गए हैं। संदिग्ध लोगों द्वारा जानकारी छिपाने या इलाज नहीं कराने जैसी स्थितियों में उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है।
कलेक्टर ने कहा कि कुछ स्कूलों में क्लास चलाने, जिम चलाने तथा ऑडिटोरियम में कार्यक्रम करने जैसी शिकायतें मिली हैं, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर एक सुरक्षित है, तो सभी सुरक्षित है। हम सभी का प्रयास होना चाहिए कहीं भी भीड़ भाड़ इकठठा न हो, विशेषकर पचास लोगों से अधिक भीड़ कहीं भी इकठठा न हो।
कलेक्टर ने कहा एयरपोर्ट जैसी जगह में हर यात्रियों के स्क्रीनिंग का कार्य को पूरी जिम्मेदारी से करने की जरूरत है। विशेषकर विदेशों से आने वाले व्यक्तियों की जांच की जाएंगी। इसी तरह रेलवेे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड में भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हेल्पलाईन बनायी गयी है। प्राइवेट हॉस्पिटल में भी स्क्रीनिंग कार्नर बनाने के निर्देश दिए गए है। विशेष रूप से एम्स एवं मेकाहारा में संभावित मरीजो को 24 घंटे प्रॉपर रिस्पांस देने के निर्देश दिए गए है। जिले में रैपिड रिस्पांस टीम भी गठित करने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होटल संचालकों को विदेशों से आने वाले से आने वाले टूरिस्टों की जानकारी देने को कहा गया हैं। कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हाल ही बताया कि नये रायपुर में कोरोना वायरस से प्रभावित लोग होने और नये रायपुर को बंद करने जैसी गलत खबरें सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित हुई थी। सभी को ऐसे गलत समाचारों एवं फेक न्यूज से बचने की जरूरत हैं। बिना पुष्टि के ऐसे खबरों के माध्यम से भ्रम या अफवाह फैलाने वालो के खिलाफ भी कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता को भी बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सड़कों एवं सार्वजनिक स्थानों को थूककर गंदा करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा मास्क और हैंड-सैनिटाइजर को आवश्यक वस्तुओं की सूची में शामिल किया है। जिले में मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी करने, स्टाफ होल्डिंग करने अथवा ज्यादा कीमत पर बेचने वालों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए टीम गठित की गई है।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ चर्च द्वारा भीड़ इकठठा होने से रोकने के लिए सामूहिक प्रार्थनाएं रोकने को सराहनीय निर्णय लिया गया है। सभी धर्मो के एवं समाज के प्रमुखों से भी आग्रह है कि वे भी व्यापक जनहित में ऐसे निर्णय ले सकते हैं।
नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने कहा कि शहर के प्रमुख स्थानों में कीटनाशक एवं सेनेटाईजर का छिड़काव किया जा रहा है। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए तथा पूरे प्रशासन को कोरोना से बचाव के लिए हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने लोगों से अपने हाथ को लगातार धोने, छींक-खांसी के समय कोहनी से उसे रोकने, आंख ,नाक व मुंह को अंगुलियों से यथासंभव स्पर्श से बचाने का आग्रह किया।