मामूली विवाद पर पेट्रोल छिडककर युवक की हत्या करने की कोशिश, बुरी तरह झुलसा युवक, जाने क्या है पूरा मामला
रायपुर। शहर में छोटी-छोटी बातों पर आए दिन विवाद होता रहता है। छोटा विवाद कभी कभी बड़ी घटना के रूप में भी तब्दील हो जाता है। खमतराई थाने से मिली जानकारी के अनुसार मामूली विवाद पर युवक के ऊपर धोखे से हत्या की नियत से पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा देने के चलते वह बुरी तरह झुलस गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टील कंपनी रावाभांठा में कार्यरत पूनाराम आयु 42 वर्ष पिता छोटकूराम यादव पर वहीं के आरोपी राहुल चौहान ने साधारण बात पर प्रार्थी को दलबदलू कहकर गाली गलौजकर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर जान से मारने की कोशिश की । उक्त मामले में थाने ने आरोपी के खिलाफ 294, 307 के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।