कार्यालय का ताला तोड़कर टीवी, लैपटाप, कंप्यूटर सहित अन्य सामान चोरी
रायपुर। कार्यालय का ताला तोड़कर कमरे के अंदर रखा एक नग टीवी, कैमरा, लैपटाप, कंप्यूटर कुल कीमत 80 हजार रुपये की चोरी करने की रिपोर्ट तेलीबांधा थाने में दर्ज की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मकान नंबर 57 आनंद नगर सोसाइटी निवासी संदीप कुमार पटेल 40 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि होली के दिन प्रार्थी के आनंद नगर सोसाइटी स्थित कार्यालय का किसी ने ताला तोड़कर आफिस के अंदर रखे हजारों रुपये के टीवी, कैमरा, कंप्यूटर, लैपटॉप सहित अन्य सामान चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।