राजधानी में सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल...
रायपुर। खरोरा व अभनपुर क्षेत्र में रोड एक्सिडेंट में अलग अलग स्थानों पर दो लोगों की मौत हो जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार खरोरा निवासी संतू धीवर 22 वर्ष पिता बुधारू धीवर 10 अगस्त 2019 को अपनी मोटरसाइकिल से जाते समय तेज रफ्तार चलाने के चलते फिसल कर पर्स राइस मिल के पास कोसरंगी के पास खड़ी ट्रक से टकरा गया जिसके चलते युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जांच के बाद पुलिस ने मृतक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक मोटरसाइकिल चलाने के जुर्म में धारा 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मर्ग कायम किया है।
इसी तरह सिवनी कला कुरुद धमतरी निवासी अर्जुन तारक 38 वर्ष पिता हेमलाल तारक ने अभनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 14 फरवरी को संडी मोड़ के पास अभनपुर में तेज रफ्तार कार चालक ने संतोष तारक 54 वर्ष पिता समारू तारक को मोटरसाइकिल से आते समय अपनी चपेट में ले लिया जिसके चलते संतोष तारक की मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल के पीछे बैठे दो लोग घायल हो गये। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मर्ग कायम कर लिया है।