आमने-सामने दो बाईकों की भिड़त में 2 की मौत, 3 रिफर 1 गंभीर रूप से घायल, जाने कहा की है यह घटना...
कांकेर। जिले के ग्राम पटौद के पास आमने-सामने दो बाईकों में भिड़त होने से 06 युवक घायल हुए थे जिनको बेहतर ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में दो की उपचार के दौरान मौत हो गई है, वहीं 03 को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया है, और 01 अन्य की स्थिती गंभीर है। घटनास्थल पर दो एंबुलेंस पहुंंची थी जिनकी मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल साम 06 बजे एक बाईक में दो लोग टिकेश्वर सिन्हा पिता गैंद राम सिन्हा चवांड निवासी और दीपक कुमार बघेल पिता प्रदीप कुमार डब्बीपानी निवासी दोनो कांकेर से सरोना की ओर जा रहे थे, वहीं दूसरी बाईक में सवार 04 युवक विकास साहू एमजी वार्ड निवासी, कैलाश नरहरपुर निवासी, गुलाब गौतम सिंगारभाट निवासी और मनी नरहरपुर निवासी सिंगारभाट में कबाड़ के दुकान में काम करते है। जो सरोना मेला से वापिस कांकेर आ रहे थे। एक बाईक में जो दो युवक सवार थे, वहीं एक बाईक चार युवक सवार थे, उनकी हालत ज्यदा गंभीर थी।