खड़ी ट्रक से जा टकराई अनियंत्रित कार, हादसे में हुई महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी की मौत...
भिलाई| छत्तिसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां बर्थ डे पार्टी से हथखोज स्थित अपने घर लौट रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। जामुल थाना क्षेत्र के छावनी चौक के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी कार टकरा गई। घटना में सुनील वर्मा (40) की मौके पर मौत हो गई। मृतक सुनील वर्मा महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग में आईसीपीएस विधिक सह परीवीक्षा अधिकारी के रूप में पदस्थ थे।
जानिए पूरी खबर-
आपको बता दे की यह घटना शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे के आसपास की है। जामुल थाना टीआई लक्ष्मण कुमेटी ने बताया कि हथखोज निवासी सुनील वर्मा शुक्रवार की शाम को परिवार सहित अपने साढ़ू भाई के जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में शामिल होने दुर्ग गया हुआ था। रात अधिक होने पर पार्टी में मौजूद उसके साले ने अपने ड्राइवर को कार में सुनील और परिवार को हथखोज छोडऩे को कहा।
अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई-
हथखोज लौटते समय छावनी चौक के पास किसी वजह से ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण खो गया और कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई। कार के सामने ड्राइवर के बाजू में सुनील के ससुर बैठे थे। जबकि पीछे वाली सीट पर सुनील के साथ उनकी पत्नी व मां बैठी थी। कार में सवार मृतक की मां त्रिवेणी वर्मा (60), पत्नी तृप्ति वर्मा (35), ससुर नंदू वर्मा (65) और चालक भी घायल हो गए। इनमें मृतक की पत्नी त्रिवेणी वर्मा की स्थिति ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। सभी को भिलाई के चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।