केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर 9 मार्च को रायपुर आएंगे
रायपुर, केन्द्रीय वित्त एवं कारपोरेट राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर एक दिवसीय यात्रापर 09 मार्च को रायपुर आएंगे । अपनी यात्रा के दौरान केन्द्रीय मंत्री सुबह 11.00 से 12.30 बजे तक व्यावसायिक संगठनों और उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों से और 12.30 से 01.30 बजे तक प्रोफेशनल्स के साथ चर्चा करेंगे । इसके बाद केन्द्रीय मंत्री 03.00 से 03.30 बजे तक प्रेस को संबोधित करेंगे । 03.30 से 04.40 बजे वे सीबीआईसी और सीबीडीटी के अधिकारियों से संवाद करेंगे । 04.30 बजे से 05.50 बजे तक बुद्धिजीवियों और ओपिनियन मेकर्स से मुख्य हाल, होटल मेरियट कोर्टयार्ड में चर्चा करेंगे ।