राज्य में फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज, पड़ सकती है गरज-चमक के साथ तेज बौछारें..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज-कल से एक बार फिर से बदली-बारिश की आशंका बन रही है। मौसम विभाग ने 25 फरवरी तक इस तरह की स्थिति बने रहने की संभावना जताते हुए कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पडऩे का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विभाग ने 21-22 फरवरी से 25 फरवरी के मध्य इस तरह की स्थिति बन सकती है। सूत्रों की माने तो इस समय उत्तर से ठंडी और दक्षिण से गर्म हवा आपस में टकराने लगी है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी की ओर से नमीयुक्त हवा भी आ रही है। विपरीत राशियों के इन हवाओं के आपस में टकराने के कारण ही इस तरह की स्थिति निर्मित हो सकती है। इधर पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चमी हिलालयीन क्षेत्र प्रभावित होना शुरू हो गया है। इधर मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दो दिनों में पूर्वी मध्यप्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड में 22 फरवरी से 25 फरवरी तक बदली-बारिश की संभावना सर्वाधिक होगी। इसके अलाा पूर्वी उत्तरप्रदेश से लेकर बिहार तक एक ट्रफ बन सकती है, इससे इन राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है।