मौसम का मिजाज: राज्य के अधिकांश इलाकों में फिर दस्तक देगी बारिश, कही होगी बारिश की बौछार तो कही गिरेंगे ओले
रायपुर। राज्य में रोजाना बदल रहे मौसम के मिजाज ने जहां मौसमी बीमारियों को पनपने का तेजी से मौका दे दिया है तो वहीं बेमौसम बारिश से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। दूसरी ओर मौसम विभाग ने 14 मार्च तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने राज्य में आगामी 14 मार्च तक के लिए हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी करते हुए कहा कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले 24 घंटे में मौसम में बदलाव दिखा। मौसम में ये बदलाव 14 मार्च तक और रहेगा। गत 24 घंटे में उत्तर और पूर्व मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई थी। छत्तीसगढ़ के जिन जिलों में बारिश की चेतावनी दी गयी है, उनमें बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, सूरजपुर और सरगुजा में 14 मार्च तक बूंदाबांदी होती रहेगी। वहीं बारिश के साथ ओले पडऩे और ठंडी हवा चलने की भी संभावना जताई गई है।