राजधानी में ज्वेलर्स दुकान में चोरी की नियत से घुसी महिला ने दुकानदार पर किया राड से हमला, मामला दर्ज
रायपुर | ज्वेलर्स दुकान में चोरी की नियत से महिला ने चांदी की करधन खरीदने के बहाने संचालक के सर पर राड से हमला कर चांदी की करधन चोरी करने का प्रयास किया। घटना की रिपोर्ट आमानाके थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार उदिया सोसाइटी सेक्टर -3 टाटीबंध आमानाका निवासी नीरज कुमार कंसल 50 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी का प्रतिमा ज्वेलर्स नाम की दुकान टाटीबंध में है। सोमवार को 6.30 बजे किसी अज्ञात महिला ने ज्वेलर्स दुकान में करधन खरीदने के बहाने दुकान में आकर चांदी का करधन चोरी कर झिल्ली में रख ली। महिला पर शक होने पर आरोपियां ने ज्वेलर्स दुकान के संचालक पर राड से सिर पर हमला कर जेवर फेंककर फरार हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 356 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।