युवक ने की किशोरी से मारपीट व छेड़छाड़, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने कहा की है ये खबर
कोरबा | माचाडोली के भुल्लर साइट की रहने वाली एक किशोरी से मारपीट और छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने 354 आईपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद उपजेल कटघोरा भेज दिया गया है।
बांगो टीआई एसएस पटेल ने बताया कि किशोरी साप्ताहिक बाजार में आवश्यक सामान की खरीदारी करने रविवार को गई हुई थी। वहां से लौटने के दौरान मनोज कुमार नामक युवक ने अकारण उसे रास्ते में छेड़ा। किशोरी ने इसका प्रतिकार किया तो आरोपी उखड़ गया और बाल पकड़कर उसके साथ मारपीट की। साथ ही छेड़छाड़ की घटना को भी अंजाम दिया। पीडि़ता ने अपने परिजनों को इस बारे में अवगत कराया। रात्रि 8 बजे के आसपास पीडि़ता अपने परिजन के साथ पुलिस थाना पहुंची और घटनाक्रम की एफ आईआर दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेने के साथ कार्रवाई की गई और आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया।