कर्ज वसूलने युवक को किया अगवा फिर निर्वस्त्र कर बर्फ पर लेटा कर जमकर की पिटाई
राजनांदगांव, गुरुवार रात अमानवीयता की हद पार करने वाली घटना हुई है। उधार की रकम वापस न करने में लेटलतीफी से नाराज दबंग ने अपने साथियों की मदद से युवक को उसके घर से अगवा कर रात भर कमरे में बंद रखा और निर्वस्त्र कर बर्फ पर लिटाकर जमकर पिटाई की। सुबह मौका देख युवक निर्वस्त्र ही वहां से भागा और शहर में दौड़ते हुए अपनी जान बचाई। पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी है।
15 हजार रुपए लिए थे उधार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुराना ढाबा निवासी शैलेन्द्र निषाद ने राहुल वर्मा नाम के युवक से 15 हजार रुपए उधार लिया था। उधार के रुपए वापस मांगने के नाम पर राहुल वर्मा द्वारा अपने कुछ दोस्तों को शुक्रवार को शैलेन्द्र के घर पुराना ढाबा भेजा गया था। राहुल के दोस्त सुबह पुराना ढाबा पहुंचे और शैलेन्द्र को उठा कर गुरुनानक चौक स्थित एक दफ्तर लेकर आए। इसके बाद उसके साथ अमानवीय हरकत की गई। जानकारी के अनुसार पीडि़त जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी है।
रातभर करते रहे मारपीट
इस दौरान राहुल वर्मा और उसके चार पांच दोस्तों ने शैलेन्द्र को कमरे में बंद कर उससे जमकर मार पीट की। बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा शैलेन्द्र को निर्वस्त्र बर्फ में लिटाकर मारपीट की गई। शैलेन्द्र ने बताया कि शुक्रवार को राहुल और उसके साथी उसे घर के पास से उठा कर दफ्तर लाए और निर्वस्त्र कर बर्फ में सुलाकर जमकर मारपीट की है। प्रार्थी शैलेन्द्र ने बताया कि उसने राहुल वर्मा से 15 हजार रुपए ब्याज में उधार लिया था। उसने बताया कि वह हर माह ब्याज की रकम जमा करते आ रहा है और मूलधन का 15 हजार रुपए बकाया है।
इसी हाल में भागा
कड़कड़ाती ठंड के मौसम में युवक को निर्वस्त्र कर मारपीट करने और फिर उसे बर्फ में लिटाने वाले आरोपी सुबह जब कमरे से बाहर गए तो शैलेंद्र मौका देखकर निर्वस्त्र ही वहां भागा और वह जीई रोड में दौड़ते हुए पहले नगर निगम कार्यालय होते हुए ओवरब्रिज के पास पहुंचा। यहां कुछ लोगों की मदद से वह थाने तक पहुंचा।
मेटास कंपनी का सफाई कर्मचारी है प्रार्थी
बर्फ में सुलाकर जिस युवक से मारपीट की गई है। वह युवक शैलेंद्र निषाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेटास कंपनी का सफाई कर्मचारी है। जरूरत पडऩे पर अपने परीचित राहुल वर्मा से शैलेंद्र ने ब्याज में 15 हजार रूपए लिया था। शैलेंद्र के अनुसार वह हर माह ब्याज की रकम जमा कर रहा था लेकिन राहुल वर्मा द्वारा एक भी बार ब्याज की रकम जमा नहीं करने के नाम पर उससे मारपीट की गई है। आरोपी के काम के बारे में प्रार्थी को जानकारी नहीं है।
मामला दर्ज
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 342, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है। इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।