रायपुर में आया सोने और चांदी के दाम में बदलाव, ये रहे दाम
आज रायपुर में सोने और चांदी के दामों में बदलाव आया है। रायपुर की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 47,880.0 रुपये रहा। कल की तुलना में सोना आज 240.0 रुपये गिरा। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 65,060.0 रुपये रहा।
रायपुर में कल सोने का भाव 48,120.0 रुपये और चांदी का भाव 65,660.0 रुपये था।