BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

GST-आयकर में विसंगतियों को दूर करने छत्तीसगढ़ CAIT ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री खंडेलवाल को सौंपा ज्ञापन

GST-आयकर में विसंगतियों को दूर करने छत्तीसगढ़ CAIT ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री खंडेलवाल को सौंपा ज्ञापन
Share

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि कैट के कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज दिनांक 10 जुलाई को दिल्ली शुरू हुई, जिसमें कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी एवं चेम्बर के कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा शामिल हुए।


कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि कैट के राष्ट्रीय अघ्यक्ष श्री बी. सी.भरतिया की अघ्यक्षता में हो रहे इस बैठक में सभी राज्यों से व्यापार में होने वाली समस्या एवं उनके सरलीकरण हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए थे । इसी कड़ी में कैट सी. जी चैप्टर द्वारा भी जीएसटी, आयकर ,बैंक, आरओसी के प्रावधानों में विसंगतियां एवं उनके सरलीकरण के लिए कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में शामिल किए गए मुख्य बिन्दु इस प्रकार :-
1. जीएसटी में ई -इन्वॉइसिंग, ब्याज की गणना तथा आर 2 में इनपुट टैक्स क्रेडित संबंधित प्रावधानों में संशोधन हेतु ।

2. टीडीएस एवं टीसीएस से सम्बधित विभिन्न संशोधन के कारण व्यापारियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ा है इसे पुनः संशोधित करने ।

3. कंपनी अधिनियम के अंर्तगत प्रस्तुत किए जाने वाले विभिन्न विवरणिका को एकीकृत करने ।

4. बैंकों द्वारा मिनिमम बैंलेस मेंटेन करने की आवश्यकता को समाप्त करने । 


Share

Leave a Reply