BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

छत्तीसगढ़: भाजपा महिला नेत्री ने अपनी टीम के साथ थामा आम आदमी पार्टी का साथ

छत्तीसगढ़: भाजपा महिला नेत्री ने अपनी टीम के साथ थामा आम आदमी पार्टी का साथ
Share

बालोद, आम आदमी पार्टी का छत्तीसगढ़ में बढ़ते जनाधार के मद्देनजर आज बालोद में जिला कार्यालय का उदघाटन के अवसर पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी व प्रदेश के वरिष्ट पदाधिकारी की मौजूदगी में भाजपा महिला नेत्री डॉली साहू ने अपनी टीम के साथ आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिसे लेकर जिला बालोद के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया ।
आज के इस कार्यालय उदघाटन कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए और प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से हम 2023 में छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है पिछली चुनाव में हमने जो मेहनत की थी उसे प्रदेश की जनता ने सराहा है भले हम सरकार बनाने में सफल नही रहे परंतु 2023 में जनता हमसे उम्मीद लगाए हमारी ओर देख रही है क्योंकि जिस प्रकार 15 साल भाजपा की सरकार रही व 2 साल से वर्तमान कांग्रेस की सरकार का कार्यकाल देख रहे है , वर्तमान भूपेश सरकार हर मोर्चे में विफल साबित हुई है भूपेश सरकार की किये चुनावी सभी वायदे झूठे साबित हो रहे है आज इनसे जनता त्रस्त है एवं आनेवाले समय मे छत्तीसगढ़ की जनता को आम आदमी पार्टी के एक विकल्प रूप में दिख रही है आज इसी की शुरुआत हमने बालोद जिले से कर रहे है ।
कोमल हुपेंडी ने कहा आज हम छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अपन पार्टी कार्यालय का उदघाटन कर रहे है लेकिन वो दिन दूर नही जब हम इसी प्रकार हमारी सरकार बनते ही हर जिले हर कस्बे में एक सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल व स्कूल खोलेंगे ।


12/2/2021 दिन शुक्रवार को आम आदमी पार्टी बालोद जिला कार्यालय का शुभारंभ किया गया जिसमें बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने पूरे प्रदेश से पदाधिकारी उपस्थित हुए आज का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहा सुबह 8.30 बजे माँ गंगा मैया जी की पूजा अर्चना कर झलमला से बालोद तक जितने भी महान पुरुषों की मूर्तिया हैं उनकी पूजा कर माल्यार्पण किया गया, 11.30 बजे पंडित जी द्वारा ऑफिस में विधिवत पूजा अर्चना की गई एवं मुख्यअतिथियो के करकमलों द्वारा फीता काटकर पार्टी कार्यालय का शुभराभ किया गया 2 बजे से मुख्यअतिथियो के द्वारा कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया तद्पश्चात बालोद जिला टीम के द्वारा बालोद के वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को साल , श्री फल, एवं भोजन रूपी प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यालय उद्घाटन समारोह के दौरान पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों को मुख्यअतिथि के द्वारा पार्टी की टोपी पहना कर विधिवत पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाया गया।
आज के कर्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे प्रदेश सह संयोजक सूरज उपाध्याय ,प्रदेश संगठन मंत्री प्रफुल्ल बैस , सह संगठन मंत्री दुर्गा झा , प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चन्द्राकर, सह संगठन मंत्री देवलाल नरेटी, बस्तर जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर, नारायण पुर जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाग, नंदगांव जिला अध्यक्ष खेमराज वर्मा, कवर्धा जिला अध्यक्ष पवन चंद्रवंशी, बालोद जिला अध्यक्ष दीपक आरदे, जिला सचिव कामता प्रसाद भंडारी, जिला उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, संगठन मंत्री नारायण रॉव, कोषध्यक्ष महेंद्र साहू, जिला युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष बसन्त निषाद, किसान प्रकोष्ट बालक साहू, देवेंद्र देशमुख, अमित भास्कर, विशेश्वर सिन्हा, देवल साहू , श्री राम निषाद, डॉली साहू, शशि चन्द्राकर, पूजा गावड़े , गुमान साहू, ताम्रजल साहू, मधुसूदन साहू कुशल कलिहारी हुमन सिंह झरिया भीष्मपितामह साहू शकर बंजारे राकेश साहू मनीराम शिसूपाल देव देवांगन केवल भरतदुव्ज एवं तमाम कार्यकर्ता व प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अज़ीम खान उपस्थित रहे ।
 


Share

Leave a Reply