HMPV Cases in India: कोरोना जैसा वायरस! फिर होगा लॉकडाउन?    |    एलन मस्क ने रचा इतिहास, बने 400 अरब डॉलर की संपत्ति वाले पहले शख्स    |    वन नेशन वन इलेक्शन बिल को मिली कैबिनेट की मंजूरी, जल्द हो सकता हैं संसद में पेश    |    क्लेम और ट्रैक करना हुआ आसान, प्रॉविडेंट फंड के लिए लागू हो गए नए नियम    |    ब्रिटेन में अलर्ट: लंदन में US दूतावास के पास संदिग्ध पैकेज में धमाका!    |    डोनाल्ड ट्रंप इसदिन लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ, सबसे उम्रदराज प्रेसिडेंट का बनेगा नया रिकार्ड    |    BREAKING : सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 41 लाख इनामी 3 नक्सलियों को मार गिराया, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद    |    काम में कोताही बर्दाश्त नहीं, मुस्तैदी से अपने दायित्वों का करें निर्वहन – उप मुख्यमंत्री अरुण साव    |    BREAKING : आबकारी विभाग के कई अधिकारीयों को मिला प्रमोशन, सहायक आयुक्त और जिला अधिकारी के नाम शामिल, देखें पूरी लिस्ट    |    अबूझमाड़: घने जंगलों में सुरक्षा बलों की ऐतिहासिक जीत, तीन बड़े नक्सली ढेर    |

क्लेम और ट्रैक करना हुआ आसान, प्रॉविडेंट फंड के लिए लागू हो गए नए नियम

क्लेम और ट्रैक करना हुआ आसान, प्रॉविडेंट फंड के लिए लागू हो गए नए नियम
Share

 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्रोविडेंट फंड  के नियमों में बदलाव कर दिया है। नए नियमों के लागू होने के बाद क्लेम प्रोसेस, क्लेम ट्रैक करना और पासबुक चेक करने का तरीका आसान हो गया है। इस नियम के लागू होने के बाद ईपीएफ मेंबर्स को काफी सुविधा मिलेगी।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने आधार पेमेंट ब्रिज और 100% बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन को लागू करने के लिए निर्देश जारी कर दिये हैं। इस निर्देश के बाद नियोक्ताओं और कर्मचारियों को रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना की घोषणा केंद्रीय बजट 2024-25 में की गई थी।
नए कर्मचारियों के साथ पुराने कर्मचारियों को भी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिवेट करना होगा। इसके लिए उन्हें आधार बेस्ड OTP प्रोसेस के जरिये यूएएन को एक्टिवेट करना होगा। UAN एक्टिव होने के बाद ईपीएफओ मेंबर को सभी ऑनलाइन सर्विस सुविधा का लाभ उठाने में आसानी होगी। जी हां, UAN के एक्टिव होने के बाद नीचे बताए गए सर्विस का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं-
  • प्रॉविडेंट फंड अकाउंट को मैनेज करना
  • PF पासबुक शो और डाउनलोड करना
  • ऑनलाइन क्लेम सबमिट करना
  • पर्सनल डिटेल्स अपडेट करना
  • क्लेम को ट्रैक करना

अब मेंबर ईपीएफओ की 24/7 सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब उन्हें ईपीएफओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी।

  • सबसे पहले ईपीएओ पोर्टल पर जाएं।
  • यहां Activate UAN के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद UAN, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, और आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब आधार OTP वेरिफिकेशन को एक्सेप्ट करें और फिर ओटीपी को दर्ज करें।
  • UAN एक्टिव होने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पासवर्ड आ जाएगा।

Share

Leave a Reply