BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

डीजल फिर हुआ महंगा, फटाफट चेक करें पेट्रोल-डीजल का नया रेट

 डीजल फिर हुआ महंगा, फटाफट चेक करें पेट्रोल-डीजल का नया रेट
Share

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सप्ताह के पहले दिन ही कच्चे तेल के 80 डॉलर की ओर लपकने के बीच घरेलू स्तर पर आज डीजल की कीमत में फिर से 25 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी जिससे पिछले चार में से तीन दिन में इसमें 70 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी हो चुकी है। हालांकि इस दौरान पेट्रोल की कीमतें 22 वें दिन भी स्थिर रही। इस बढोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में डीजल 89.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमत में शुक्रवार को 20 पैसे प्रति लीटर , रविवार को 25 पैसे और फिर सोमवार को 25 पैसे की बढोतरी की गयी है। इस तरह से चार दिन में से तीन में 70 पैसे की बढोतरी हो चुकी है।

गत पांच सितंबर को पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी और उसके बाद यह 101.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.32 रुपये प्रति लीटर पर रहा। अमेरिका के तेल भंडार के तीन वर्ष के निचले स्तर पर आने तथा प्राकृतिक गैस के उत्पादन में कमी के कारण बीते सप्ताह से ही पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों मेंं तेजी बनी हुयी है। आज सिंगापुर में 1.06 डॉलर की बढ़त के साथ ब्रेट क्रुड 79.15 डॉलर प्रति बैरल पर औैर अमेरिकी क्रूड बढ़कर 1.04 डॉलर चढ़कर 75.02 डॉलर प्रति बैरल पर खुला। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:
शहर का नाम——पेट्रोल (रुपये/लीटर)——(डीजल रुपये/लीटर)
दिल्ली————— 101.19—————— 89.32
मुंबई-—————107.26—————— 96.94
चेन्नई—————-98.96 -——————93.93
कोलकाता————101.62—————-—92.42

Share

Leave a Reply