'दिल दियां गल्लां' फेम नेहा भसीन का नया गाना 'Tu Ki Jaane' बोल्डनेस से है भरपूर, इंटिमेट शॉट्स मगर...
Share
Neha Bhasin New Song Tu Ki Jaane Out: ‘जग घूमया’, ‘दिल दियां गल्लां’ और ‘चासनी’ जैसे गानों से धमाल मचा चुकी सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. अक्सर अपनी आवाज़ और अपने लुक्स से लोगों का दिल जीत लेने वाली नेहा का लेटेस्ट सॉन्ग ‘तू की जाने’ (Tu Ki Jaane) फिल्हाल खूब चर्चा में हैं. हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगू और पंजाबी में भी गाना गाने वाली नेहा का ये नया गाना अपने बोल्ड सीन्स की वजह से खूब वायरल हो रहा है.
बोल्ड अवतार में फिल्माए गए इस गाने में नेहा ने जमकर हॉट सीन्स दिए हैं. वीडियो में शॉर्ट ब्लॉन्ड हेयर में नजर आ रही नेहा भसीन ने इस गाने में कई इंटिमेट शॉट्स भी दिए हैं.
देखे वीडियो
Share