बड़ी खबर : शहर के इस बेकरी पर खाद्य विभाग का छापा, बेकारी में उपयोग हो रहा था एक्सपायरी डेट का सामान
इंदौर | खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) ने इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में पंजाब बेकरी कारखाने पर छापा मारा तो वहां कई बड़ी गड़बडिय़ां मिलीं। घटिया सामग्री से केक, ब्रेड, पाव और अन्य बेकरी सामग्री बनाई जा रही है। इसमें एक्सपायरी डेट का गुलकंद, टूटी-फ्रूटी, क्रीम और पाइनपल क्रश और पल्प का उपयोग किया जा रहा था।
एफडीए अधिकारियों ने कारखाना संचालक गोविंद चांदनानी के खिलाफ द्वारकापुरी थाने पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश त्रिपाठी, सुरेश खेड़कर, पुष्पक द्विवेदी आदि जब कारखाने में पहुंचे तो वहां चारों ओर गंदगी पसरी थी।
गंदी और सड़ी-गली चीजों के कारण कारखाने में बदबू आ रही थी। जहां केक, पाव, और ब्रेड बन रहे थे, वहीं कर्माीर जूते उतारकर काम कर रहे थे। स्वच्छता का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा था।







.jpeg)












