छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष का निधन...
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान का आज निधन हो गया। वे छत्तीसगढ़ के चातुर्थ विधानसभा में सदस्य निर्वाचित होकर उपाध्यक्ष चुने गए थे।
उन्हें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने श्रद्धांजलि दी है।
अपनी शोक सन्देश में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान मृदुभाषी, मिलनसार, कुशल प्रशासक और संवेदनशील जन प्रतिनिधि थे। अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में उन्होंने सदैव मूल्यों की राजनीति की एवं इसके माध्यम से प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य में अपना विशेष मुकाम हासिल किया है। उनका निधन प्रदेश के लिये अपूरणीय क्षति है। डॉ. महंत ने बद्रीलाल दीवान को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि बद्रीधर दीवान पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और बिलासपुर के निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था, जहां आज शाम उनका निधन हो गया।