Gandii Baat 6 Hot Video: एडल्ट सीन से भरपूर 'गंदी बात' में फिर हुईं हदें पार, बैचेन कर सकता है वीडियो
Share
एकता कपूर की इरोटिक वेब सीरीज ‘गंदी बात’ Gandii Baat 6 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जाहिर था सीरीज में हॉट सीन की भरमार है. ट्रेलर की शुरुआत में ही आपसे उम्र पूछ ली जाती है. फर्स्ट पार्ट से ही ये सीरीज सुर्खियों में बनी हुई है. हर एपिसोड को दर्शक पसंद करते हैं. Gandii Baat 6 भी सेक्स सीन से भरा हुआ है.
लाखों लोग अभी तक इस वीडियो को देख चुके हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस सीरीज को भी लोग कितना पसंद करने वाले हैं. हालांकि इस बार तड़का लगाने के लिए मर्डर मिस्ट्री को भी डाला गया है. महिमा गुप्ता, अलीशा खान, केवल दिसानी, निधी माहवान, शिवम मेहता और मोहित शर्मा स्टारर इस वेब सीरीज का लोगों को बैचेनी से इंतजार है.
Share