Glowing Skin: ग्लोइंग स्किन के लिए चावल का कमाल! कॉस्मोटोलॉजिस्ट डॉ. निधि ने बताया राइस फेस मास्क बनाने का तरीका
Glowing Skin: ग्लास स्किन और कोरियन ब्यूटी केयर की बात हो और चावल (Rice) का जिक्र न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. स्किन एक्सपर्ट भी मानते हैं कि चावल का आटा और चावल का पानी चेहरे को निखारने में बेहद असरदार होते हैं. इसी को लेकर कॉस्मोटोलॉजिस्ट डॉ. निधि ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि घर पर कैसे आसानी से चावल का फेस मास्क (Rice Face Mask) बनाकर स्किन को ग्लोइंग बनाया जा सकता है.
कैसे बनाएं राइस फेस मास्क?
-
2 चम्मच चावल का आटा (वाइट या ब्राउन राइस) लें
-
उबले हुए चावल को पीसकर उसमें 1 चम्मच दूध मिलाएं
-
ऑयली स्किन वालों के लिए – इसमें गुलाबजल डालें
-
एक्स्ट्रा ग्लो के लिए – 1 चम्मच शहद मिलाएं
-
इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें
राइस फेस मास्क के फायदे
-
जेंटल एक्सफोलिएशन से डेड स्किन हटाता है
-
स्किन को देता है ब्राइटनिंग इफेक्ट और नैचुरल ग्लो
-
ऑयली स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल एब्जॉर्ब करता है
-
इरिटेटेड स्किन पर कूलिंग और सूदिंग इफेक्ट देता है
-
एक्ने और फुंसियों को कम करने में मददगार