सोने में तेजी पर लगा ब्रेक, सोने की कीमतों में एक बार फिर गिरावट
मुंबई। सोने की कीमतों में एक बार फिर गिरावट आने लगी है। वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में दो दिन तेजी दिखने के बाद बुधवार को कीमत फिर से लुढ़कने लगी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बुधवार को अप्रैल गोल्ड वायदा भाव सुबह 127 रुपये गिरकर 44,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। यह 44,857 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बुधवार सुबह 10.15 बजे के आसपास एमसीएक्स पर सोना 44795 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।सोने की तरह चांदी वायदा में भी गिरावट दिख रही है। एमसीएक्स पर बुधवार को मई सिल्वर वायदा भाव 529 रुपये टूटकर 66,951 रुपये प्रति किलो पर खुला। बुधवार शाम को बंद भाव 67,480 रुपये प्रति किलो था। बुधवार को सुबह 10.15 के आसपास एमसीएक्स पर चांदी 67085 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी।