BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

सोना 1218 रुपये सस्ता, एक साल में चांदी 12130 रुपये उछली

 सोना 1218 रुपये सस्ता, एक साल में चांदी 12130 रुपये उछली
Share

नई दिल्ली। सोने के मुकाबले पिछले 10 दिनों में चांदी औंधेमुंह गिरी है। सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव इन 10 दिनों में जहां, 359 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा है तो चांदी के रेट में 1809 रुपये की गिरावट आई है। बाजार के जानकारों का मानना है कि दिवाली तक सोना फिर 55 हजार रुपये के स्तर पर पहुंच सकता है। वहीं, वहीं चांदी 68000 से 72000 के बीच रह सकती है।

जहां तक पिछले साल की बात करें तो 21 जुलाई 2020 को सोने का हाजिर भाव 49440 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस लिहाज से यह अभी 1218 रुपये सस्ता है। वहीं, अगर चांदी की बात करें तो इसमें 12130 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। 21  जुलाई 2020 को चांदी का रेट 54850 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था और 20 जुलाई 2021 को यह 66980 रुपये पर पहुंच गया। अगर सोने के ऑल टाइम हाई रेट (56254 रुपये प्रति 10 ग्राम) से लेटेस्ट रेट की तुलना करें तो सोना अभी भी 8032 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी की कीमत में 9028 रुपये की गिरावट आ चुकी है। 

आईआईएफएल के उपाध्यक्ष (कमोडिटी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता की मानें तो कोरोना संकट के बावजूद भी गोल्ड निवेशकों का पसंदीदा माध्यम बना हुआ है और इसमें लंबी अवधि में तेजी का दौर जारी रहेगा। इस साल दिवाली तक सोना फिर 55000 रुपये के स्तर पर पहुंच सकता है। वहीं, केडिया कमोडिटिज के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि सोना 55000 से 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है, वहीं चांदी 68000 से 72000 के बीच रह सकती है।

Share

Leave a Reply