सोने की कीमतों में आई गिरावट, हाई रेट से 10,000 रुपये सस्ता बिक रहा सोना
नई दिल्ली। सोने के भाव में आज भी गिरावट जारी है, कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण इंडियन मार्केट में सोना सस्ता हो गया है, सोमवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 2 महीने के निचले स्तर 46,970 प्रति 10 ग्राम पर है, वहीं चांदी का भाव 0.26 फीसदी बढ़कर 68,049 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। इस प्रकार भारत में सोने की कीमतें पिछले साल के हाई लेवल से लगभग 10,000 रुपये नीचे हैं।
इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने का भाव एक सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया है, सप्ताह के निचले स्तर 1,770 डॉलर पर पहुंचने के बाद हाजिर सोना 0.2 फीसदी गिरकर 1,777 डॉलर प्रति औंस हो गया था। वहीं 24 कैरेट गोल्ड के भाव की बात करें तो 28 जून 2021 को राजधानी में कीमत 50320 रुपये प्रति 10 ग्राम है, इसके अलावा चेन्नई में 48510 रुपये, मुंबई में 47170 रुपये, कोलकाता में 49230 रुपये, बैंगलोर में 48120 रुपये, हैदराबाद में 48120 रुपये, जयपुर में 50320 रुपये, लखनऊ में 50320 रुपये प्रति 10 ग्राम है।