BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

गोल्ड-सिल्वर हो रहे हैं सस्ते, जानें क्या है आज का भाव

गोल्ड-सिल्वर हो रहे हैं सस्ते, जानें क्या है आज का भाव
Share

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के बीच घरेलू मार्केट में भी गोल्ड में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत 0.07 फीसदी घट कर 46,691 रुपये प्रति दस पर आ गई. वहीं 0.3 फीसदी गिर कर 68,439 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. पिछले सेशन में गोल्ड और सिल्वर में क्रमश:0.75 और 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. बहरहाल एमसीएक्स में गोल्ड को 47780 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है वहीं 45,760 पर इसे सपोर्ट मिलता दिख रहा है. पिछले साल गोल्ड काफी ऊपर गया था. अगस्त 2020 में यह 56 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था. वहीं सिल्वर 80 हजार रुपये प्रति किलो पर पहुंचा था. हालांकि इस साल गोल्ड और सिल्वर दोनों की कीमतों को ऊपर चढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा है.


दिल्ली मार्केट में गोल्ड में गिरावट


गुरुवार को दिल्ली मार्केट में सोना 168 रुपये गिरकर 47,450 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इससे पिछले दिन सोने का बंद भाव 47,618 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. हालांकि, इसके उलट चांदी में 238 रुपये की बढ़त रही और भाव 69,117 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. बुधवार को इसका भाव 68,879 रुपये किलो रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड शुक्रवार को गिरावट की तरफ बढ़ा. यूएस बॉन्ड के यील्ड में बढ़ोतरी की वजह से गोल्ड में यह गिरावट आई. शुक्रवार को वर्ल्ड मार्केट में इसकी कीमत 0.2 फीसदी घट कर 1,767.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.


गोल्ड की डिमांड में बढ़ोतरी


भारत में इस साल जनवरी से मार्च महीने में सोने की डिमांड में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने कहा कि पिछले साल जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में इस वर्ष में गोल्ड की मांग में 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. कोरोना संक्रमण के चलते पाबंदियों में ढील मिलने, मांग बढ़ने और कीमतों में नरमी से डिमांड लौटी है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक साल 2020 की पहली तिमाही में सोने की कुल मांग 102 टन रही, जबकि साल 2021 के पहले तीन महीने में यह 140 टन पर रहा.

 


Share

Leave a Reply