BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

हमर युवा, हमर अभिमान, फ्री म टिका छत्तीसगढ़ के पहचान - प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी

हमर युवा, हमर अभिमान, फ्री म टिका छत्तीसगढ़ के पहचान  - प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी
Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के साहसिक निर्णय प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक, युवाओं को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की घोषणा ऐतिहासिक और संवेदनशील है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार ने देश के युवाओं से छलावा करते हुये 18 वर्ष से 45 वर्ष को कोरोना वैक्सीन टीका 400 से 600 शुल्क देकर लगाने का अनैतिक फैसला लिया। भारत युवा देश है, युवा देश की शक्ति को आधार मानकर भाजपा मोदी केंद्र की सत्ता पर आयी है ऐसा चीख - चीख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा केंद्र की सत्ता पर काबिज हुए मगर जब देश के युवाओं को कोरोना संक्रमण से बचाओ का प्राणरक्षक टीका लगाने की बारी आई तो प्रधानमंत्री जी यह भी भूल गये। कोरोना संक्रमण के संकटकाल और भाजपा मोदी सरकार की वादाखिलाफी से सबसे ज्यादा दुखी, बेरोजगार, आर्थिक रूप से कमजोर देश का युवा ही है बावजूद इसके प्राणरक्षक टीका मुफ्त में लगना छोड़ उस पर भी मुनाफा कमाने की नियत स्पष्ट दिखाई पड़ती है यह देश के युवाओं के साथ छलावा है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार और संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने यह वादा किया था की केंद्र की सरकार टीकाकरण मुफ्त में नहीं करेगी तो राज्य सरकार अपने सामर्थ्य से टीकाकरण मुफ्त में करेगी, उन्होंने अपने वायदे को पूरा करते हुए, केंद्र की भाजपा मोदी सरकार के वादाखिलाफी से प्रदेश के युवाओं की बदहाली को समझते हुए 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मुक्त टीकाकरण का फैसला लेकर भारत देश में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर एक नयी मिसाल कायम की है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी में छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार मानते हुए कहा कि युवा प्रदेश का देश का भविष्य है और आपने भविष्य की चिंता करते हुए युवाओं को मुफ्त प्राणरक्षक टीकाकरण की घोषणा कर पुनः प्रदेश के युवाओं में छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति भरोसा कायम किया है, यह कहना सार्थक होता है कि, " भूपेश है तो भरोसा है "। 


Share

Leave a Reply