BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

ग्राहकों को तत्काल नकदी की जरूरत है तो एसबीआई उन्हें घर पर ही नकदी डिलीवर करने को तैयार

ग्राहकों को तत्काल नकदी की जरूरत है तो एसबीआई उन्हें घर पर ही नकदी डिलीवर करने को तैयार
Share

नई दिल्ली । कोरोना काल (Corona Period) में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को ध्यान में रखते हुए कई चीजें बदली हैं। बैंकिंग (Banking Sector) भी इसमें पीछे नहीं है। देश का सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank India) अपने ग्राहकों की घर बैठे कई तरह की बैंकिंग सुविधाएं दे रहा है। अगर ग्राहकों को तत्काल नकदी की जरूरत है तो एसबीआई (SBI) उन्हें घर पर ही नकदी डिलीवर (Cash Delivery) करने को तैयार है। एसबीआई अपने ग्राहकों को घर पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। एसबीआई ग्राहक कुछ सेलेक्टेड ब्रांचेज पर ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए बैंक ने SBI Doorstep Banking शुरू की है। इसका लाभ लेने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। एसबीआई ने ट्वीट कर अपनी डोर स्टेप सेवाओं के बारे में ग्राहकों को विस्तार से जानकारी दी है। अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं और इस सुविधा के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो टोल फ्री नंबर 18001037188 या 18001213721 पर कॉल कर सकते हैं।


बैंक की Doorstep Banking से जुड़ी खास बातें..
1. इन सेवाओं में नकदी देने, नकदी लेने, चेक देने, ड्राफ्ट की डिलिवरी, टर्म डिपॉजिट एडवाइज की डिलिवरी, लाइफ सर्टिफिकेट और केवाईसी डॉक्यूमेंट्स देने जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
2. कार्यकारी दिनों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 1800111103 नंबर पर कॉल कर सेवाओं के लिए रिक्वेस्ट की जा सकती है।
3. सर्विस रिक्वेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन होम ब्रांच पर होगा।
4. डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं केवल पूरी तरह केवाईसी हो चुके ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है।
5. नकदी निकासी और नकदी जमा के लिए प्रति दिन प्रति लेनदेन 20,000 रुपये की सीमा निर्धारित है।
6. इन सेवाओं के लिए खाताधारक को होम ब्रांच से 5 किमी के दायरे में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ मौजूद रहना होगा।
7. ज्वाइंट अकाउंट वाले ग्राहक इन सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
8. गैर-व्यक्तिगत और नाबालिग खाते भी इस सुविधा के योग्य नहीं होंगे।
9. निकासी चेक या फिर पासबुक द्वारा ही की जा सकेगी।


वित्तीय सेवाओं के लिए फीस
नकदी जमा- 75 रुपये+जीएसटी
नकदी भुगतान/निकासी- 75 रुपये+जीएसटी
चेक/इंस्ट्रूमेंट को पिक-अप करना- 75 रुपये+जीएसटी
चेक बुक रिक्वेस्ट की स्लिप को पिक-अप करना- 75 रुपये+जीएसटी

गैर वित्तीय सेवाओं के लिए फीस
टर्म डिपॉजिट सलाह और खाते का स्टेटमेंट (बचत बैंक खाता)- मुफ्त
चालू खाते का स्टेटमेंट (नकल)- 100 रुपये+जीएसटी 


Share

Leave a Reply