इंडियन ऑयल के नए डीलरशिप साईं बाबा फ्यूल्स का हुआ उद्घाटन
रायपुर, इंडियन ऑयल के नए डीलरशिप साईं बाबा फ्यूल्स का बलौदा बाजार रोड, सेमरिया, रायपुर में आज उद्घाटन हुआ| श्री बालकृष्ण दानी, मुक्तेश दानी, अवधेश दानी व अभिषेक दानी ने बताया कि उनकी इंडियन ऑयल के डीलरशिप की उद्घाटन आज बलौदा बाजार रोड, सेमरिया, रायपुर में IOCL के डिविज़नल हेड श्री अमित कुमार के करकमलों से हुआ .