छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

जय व्यापार पैनल का भिलाई, दुर्ग एवं राजनांदगांव का दौरा, कई कार्यक्रमों में शामिल हुए प्रत्याशी

जय व्यापार पैनल का भिलाई, दुर्ग एवं राजनांदगांव का दौरा, कई कार्यक्रमों में शामिल हुए प्रत्याशी
Share

रायपुर |  जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी, छ.ग. चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू, चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ  कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के परिपेक्ष्य में आज रविवार को जय व्यापार पैनल के प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी, महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा सहित भिलाई उपाध्यक्ष प्रत्याशी महेश बंसल एवं मंत्री प्रत्याशी मनोज बक्त्यानी ने भिलाई का दौरा कर कई व्यापारी मिलन समारोह में शामिल हुए एवं डोर टू डोर संपर्क किया। 


चरोदा, भिलाई 3, सर्कुलर मार्केट पावर हाउस, आकाशगंगा, सेक्टर 6 एवं रिसाली में आयोजित व्यापारी मिलन समारोह में बड़ी संख्या में व्यापारी साथी उपस्थित हुए और प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित सभी व्यापारियों ने जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन दिया और ऐलान किया कि दीया छाप पर मुहर लगाएंगे।इसी कड़ी में जय व्यापार पैनल मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़, कैलाश खेमानी, सुरिन्द्र सिंह सहित राजनांदगांव उपाध्यक्ष प्रत्याशी अनिल बरड़िया एवं मंत्री प्रत्याशी राजेश माखीजा ने राजनांदगांव का दौरा कर कई व्यापारी मिलन समारोह में शामिल हुए एवं डोर टू डोर संपर्क किया। व्यापारी मिलन समारोह में बड़ी संख्या में व्यापारी साथी उपस्थित हुए और प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत किया। दुर्ग उपाध्यक्ष प्रत्याशी प्रकाश सांखला एवं मंत्री प्रत्याशी दर्शनलाल ठाकवानी ने दुर्ग का दौरा कर व्यापारी मिलन समारोह में शामिल हुए।

जय व्यापार पैनल मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़ एवं भिलाई के चुनाव संचालक शिरीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में चेम्बर चुनाव को लेकर व्यापारी साथियों में जोरदार उत्साह है। प्रदेश के व्यापारियों द्वारा जय व्यापार पैनल को जोरदार समर्थन दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी, महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन एवं कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा सहित उपाध्यक्ष प्रत्याशी महेश बंसल एवं मंत्री प्रत्याशी मनोज बक्त्यानी भिलाई में आयोजित कई व्यापारी मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान प्रत्याशियों ने व्यापारियों से भेंट करते हुए जय व्यापार पैनल को समर्थन देने की अपील की। वहीं सभी व्यापारियों ने भी पैनल को अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए इस बार- जय व्यापार के नारे लगाए। कार्यक्रम को प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा, प्रदेश चुनाव सहसंचालक गारगी शंकर मिश्र, उपाध्यक्ष प्रत्याशी महेश बंसल एवं मंत्री प्रत्याशी मनोज बक्त्यानी ने भी संबोधित किया। 

जय व्यापार पैनल से प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने कहा कि भिलाई के हमारे साथियों ने हमेशा ही हमें अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया है। हमारे साथियों की ये विशाल भीड़ इस बात को साबित करती है जो सभी परिवर्तन चाहते हैं। सभी काम करने वाले प्रत्याशी को चेम्बर का नेतृत्व सौंपना चाहते हैं। श्री पारवानी ने कहा कि यह कोई राजनीतिक चुनाव नहीं है जहां हम मतदाताओं को प्रलोभन देकर वोट मांगे। यह चुनाव व्यापारिक संगठन का चुनाव है, जिसमें हमारी प्राथमिकता केवल व्यापारी हित है। हमने सदैव ही व्यापारी हित में कार्य करने का प्रयास किया है और सभी व्यापारी साथियों के सहयोग से इसमें सफल हुए हैं। श्री पारवानी ने व्यापारी साथियों से अपील करते हुए कहा कि अपना मतदान अवश्य करें और उसे चुनें जो 24 घंटे 365 दिन आपकी सेवा और सहयोग करने के लिए तत्पर रहे। जय व्यापार पैनल के साथियों ने कोरोनाकाल में 24 घंटे व्यापारियों की समस्याओं के समाधान में जुटे रहे। उन्होंने कहा हम बगैर स्वार्थ के चुनाव लड़ रहे हैं। साथ ही यह कहा कि पहली बार प्रदेश महामंत्री के लिए भिलाई- दुर्ग से अजय भसीन को प्रत्याशी बनाया गया है। इसलिए भिलाई- दुर्ग के व्यापारी 100 प्रतिशत मतदान करें, ये भिलाई-दुर्ग के व्यापारियों के लिए गर्व की बात है। 

व्यापारी हित में कार्य किया और आगे भी करता  रहूंगा - भसीन
प्रदेश महामंत्री पद के प्रत्याशी अजय भसीन ने उपस्थितजनों का अभिनंदन करते हुए कहा कि भिलाई- दुर्ग के व्यापारी साथियों, आपकी संगठन क्षमता के दम पर ही जय व्यापार पैनल ने प्रदेश महामंत्री पद का प्रत्याशी बनाया है। मैंने सदैव व्यापारी हित में कार्य किया है और आगे भी करता रहूंगा। मैं प्रदेश के सभी व्यापारी साथियों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया है। मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि व्यापारी हित में आगे भी कार्य करता रहूंगा। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भिलाई से पवन अग्रवाल, अनिल जेठानी, रमन्ना, नरेंद्र भाई, सम्मन लाल, कोमल जैन, शिवराज शर्मा, अखराज ओस्तवाल, भीमसेन सेतपाल, शिव कुमार प्रजापति, राजीव गुप्ता, सुधाकर शुक्ला, चिन्ना राव, आनंद अग्रवाल, प्रेम गहलोत, विनोद मिश्रा, विजय सिंह, मनोज माखीजा, अमित पाण्डेय, सम्मन भाई, लक्ष्मण आयलानी, हरीश शर्मा, राकेश मल्होत्रा, विनोद प्रसाद, आत्माराम सावलानी, राहुल चेलानी, नरेश विसवानी, उत्तम जैन, हेमंत अरोरा, अनिल खन्ना, पम्मा भाई, राजनांदगांव से शरद अग्रवाल गुरमुख दास जी वाधवा संजय तेजवानी संजय रिजवानी सूरज खंडेलवाल सुमित खंडेलवाल रेख चंद जैन रूबी गरचा राजू भंसाली मतीन अहमद हरीश मोटलानी घनश्याम वाधवानी आलोक तिवारी भागचंद गिड़िया नथमल कोटडिया विनेश चोपड़ा संजय छाजेड़ संजय बहादुर सिंह मनोज वैद्य रोहित माखीजा प्रकाश कांकरिया मनोज ओस्तवाल अजय वैद्य ओमप्रकाश भूतड़ा विजय छाजेड़ नवीन मखीजा पंकज मखीजा धीरज मोटवानी साहिल जुमनानी सहित बड़ी संख्या में सम्मानित व्यापारीगण उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply