भाजपा मीडिया विभाग की जॉइंट बैठक हुई शुरू, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा
रायपुर | छत्तीसगढ़ में विपक्ष के रूप में भाजपा मीडिया और सोशल मीडिया विभाग की रविवार को जॉइंट बैठक बुलाई गई है। भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शुरू हो गई है। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और संगठन महामंत्री पवन साय कामकाज की समीक्षा करेंगे और ज्यादा आक्रामक ढंग से विषयों को रखने के लिए टिप्स देंगे।
इस बैठक को इसलिए भी काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि कार्यालय मंत्री सुभाष राव, आईटी सेल के प्रभारी दीपक म्हस्के, मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने, प्रकाशन विभाग के प्रमुख पंकज झा, मीडिया संपर्क विभाग के रसिक परमार, दुर्गेश ठाकुर, सुनील पिल्लई के साथ ही सभी जिलों के मीडिया प्रभारी, आईटी सेल प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारियों के साथ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।