KBC: 8 साल पहले दो भाइयों ने रचा था इतिहास, 'हेक्टर’ से संबंधित सवाल का दिया था सही जवाब, जीते थे 7 करोड़

Kaun Banega Crorepati 15 - 'कौन बनेगा करोड़पति' की शुरुआत 2000 में हुई थी. तब से लेकर अब तक ये पूरे देश में फेवरेट शो बना हुआ है. टीवी में जो इस गेम को खेलते हैं, उनके साथ साथ बड़े पैमाने पर लोग अपने घरों में भी इसको खेलते हैं. अक्सर इस शो लेकर कौतुहल होता रहता है कि इस शो के विजेता कहां और क्या कर रहे हैं. आज हम इस स्टोरी के जरिए आपको इस शो उस विनर के बारे में बताएंगे, जिनका रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

KBC: 8 साल पहले दो भाइयों ने रचा था इतिहास, 'हेक्टर’ से संबंधित सवाल का दिया था सही जवाब, जीते थे 7 करोड़
Kaun Banega Crorepati 15 - 'कौन बनेगा करोड़पति' की शुरुआत 2000 में हुई थी. तब से लेकर अब तक ये पूरे देश में फेवरेट शो बना हुआ है. टीवी में जो इस गेम को खेलते हैं, उनके साथ साथ बड़े पैमाने पर लोग अपने घरों में भी इसको खेलते हैं. अक्सर इस शो लेकर कौतुहल होता रहता है कि इस शो के विजेता कहां और क्या कर रहे हैं. आज हम इस स्टोरी के जरिए आपको इस शो उस विनर के बारे में बताएंगे, जिनका रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है.