BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

Motorola ने लॉन्च किए दो सस्ते फोन Moto G30 और G10 Power, जानें कीमत

Motorola ने लॉन्च किए दो सस्ते फोन Moto G30 और G10 Power, जानें कीमत
Share

मोटोरोला ने भारत में दो नए बजट स्मार्टफोन Moto G30 और Moto G10 Power लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ही फोन 11 हजार रुपये से कम कीमत में आते हैं। इन स्मार्टफोन्स में वॉटरड्रॉप नॉच वाला डिस्प्ले, एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और चार रियर कैमरा सेटअप मिलते हैं। मोटो जी 30 की बिक्री 17 मार्च से और मोटो जी 10 पावर स्मार्टफोन की बिक्री 16 मार्च से फ्लिपकार्ट पर होगी।
Moto G30 और Moto G10 Power की कीमत
दोनों ही स्मार्टफोन एक ही वेरिएंट में आते हैं। मोटो जी 30 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है। यह डार्क पर्ल और पेस्टल स्काई कलर्स में आता है। जबकि मोटो जी 10 पावर के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है। यह ऑरोर ग्रे और ब्रीज ब्लू कलर्स में आता है।
Moto G30 के स्पेसिफिकेशंस
Moto G30 में 90 इंच के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 4GB की रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें चार रियर कैमरा दिए गए हैं, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 2MP मैक्रो-शूटर और 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 13MP का कैमरा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 20W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन एक बार चार्ज करने पर 2 दिन तक की परफॉर्मेंस दे सकता है।
मोटो जी 10 पावर के स्पेसिफिकेशन
मोटो जी 10 पावर स्मार्टफोन में जी 30 की ही तरह 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलता है, हालांकि यह 90Hz रिफ्रेश रेट वाला नहीं है। फोन में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 48MP + 8MP + 5MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। जबकि सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
 


Share

Leave a Reply