BHET MULAKAT : युवाओं से भेंट-मुलाकात : सीएम बघेल छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर राज्य गीत के साथ की कार्यक्रम की शुरुआत

BHET MULAKAT : युवाओं से भेंट-मुलाकात : सीएम बघेल छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर राज्य गीत के साथ की कार्यक्रम की शुरुआत

दुर्ग। BHET MULAKAT : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग संभाग के युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात के लिए जयंती स्टेडियम, सेक्टर-6, भिलाई पहुंच चुके है। आज कार्यक्रम स्थल में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया, साथ ही राज गीत के साथ मुख्यमंत्री ने युवाओं से भेंट–मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री के आगमन के साथ ही युवाओं का जोश दोगुना हो गया है। धुमाल और बैंड परफॉर्मेंस की धुन में उत्साहित युवाओं के “कका कका” के नारे से गूंज उठा जयंती स्टेडियम।