BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

अब होगी माइक्रो-एसयूवी की जंग! Tata के बाद Hyundai ला रही है सस्ती और छोटी एसयूवी Casper

अब होगी माइक्रो-एसयूवी की जंग! Tata के बाद Hyundai ला रही है सस्ती और छोटी एसयूवी Casper
Share

इंडियन मार्केट में अब माइक्रो-SUV (स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल) सेग्मेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा शुरू होने जा रही है। आज टाटा मोटर्स ने अपनी माइक्रो एसयूवी Tata Punch से पर्दा उठाया है। वहीं दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई पहले ही अपनी माइक्रो एसयूवी Casper का टीजर जारी कर सेग्मेंट में एंट्री का ऐलान कर चुकी है।
अब खबर आ रही है कि हुंडई की ये छोटी एसयूवी दो पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारी जाएगी। इंटरनेशनल मार्केट में इसका कोडनेम AX1 है। ये माइक्रो एसयूवी साइज में छोटी और कीमत में काफी कम होगी। कंपनी इस माइक्रो-एसयूवी को वैश्विक स्तर पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि हुंडई आगामी 15 सितंबर से इसका प्रोडक्शन भी शुरू करने की योजना बना रही है।
दरअसल, ये माइक्रो एसयूवी कंपनी के K1 प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, जिस पर कंपनी की मशहूर हैचबैक कारों सैंट्रो और ग्रांड आई10 नियॉस को तैयार किया गया है। जानकारी के अनुसार इस कार को सबसे पहले कंपनी के घरेलू बाजार दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद इसे भारत जैसे अन्य बाजारों में भी बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। कुछ दिनों पहले कंपनी ने इस कार का टीजर भी जारी किया था, जिसमें इसका सर्कूलर हेडलैंप और टेललैंप देखने को मिला था।

कैसा होगा इंजन:
इंटरनेट पर लीक हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार कंपनी Casper में 1.0 लीटर की क्षमता वाले दो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी। जिसमें से एक नेचुरल एस्पायर्ड होगा और दूसरा टर्बो इंजन होगा। नेचुरल एस्पायर्ड इंजन 76hp की पावर और 4 स्पीड ऑटोमेटिक गियबॉक्स के साथ आएगा वहीं टर्बो इंजन 100hp की पावर जेनरेट करेगा और इसे भी 4 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। इसी इंजन का इस्तेमाल हुंडई वेन्यू में भी किया गया है।
हालांकि अभी इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि इंडियन मार्केट में कंपनी कौन सा इंजन इस्तेमाल करेगी। इस बात की चर्चा हो रही है कि यहां के बाजार में कंपनी i10 वाले 1.2 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड इंजन का भी इस्तेमाल कर सकती है। बहरहाल, कंपनी इस कार की कीमत को कम से कम रखने की कोशिश करेगी, क्योंकि इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से होने जा रहा है। जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसे 4.5 लाख से 5 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
कुछ दिनों पहले एक मीडिया रिपोर्ट में इस कार के साइज को लेकर कुछ खुलासे किए गए थें। उस रिपोर्ट के अनुसार इस एसयूवी की लंबाई 3,595mm, चौड़ाई 1,595mm और उंचाई 1,575mm हो सकती है। हालांकि इसके बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टी नहीं की गई है। यदि इस साइज पर गौर करें तो ये सैंट्रो हैचबैक के मुकाबले लंबाई में थोड़ी छोटी होगी, जिसकी लंबाई 3,610mm है, लेकिन इस एसयूवी की उंचाई सैंट्रो के मुकाबले ज्यादा होगी। सैंट्रो केवल 1,560mm उंची है।
 


Share

Leave a Reply