छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

अग्रसेन कालेज में शिक्षक दिवस पर डॉ मंजू और प्रो. अभिनव को मिला गौरवशाली प्राध्यापक का सम्मान

अग्रसेन कालेज में शिक्षक दिवस पर डॉ मंजू और प्रो. अभिनव को मिला गौरवशाली प्राध्यापक का सम्मान
Share

रायपुर, अग्रसेन महाविद्यालय में आज शिक्षक दिवास के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इस वर्ष महाविद्यालय के श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में योग संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ मंजू सिंह ठाकुर और वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक प्रो. अभिनव अग्रवाल को गौरवशाली शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष अजय दानी ने कहा कि शिक्षक आज भी देश का निर्माण करते हैं और उनकी भूमिका किसी भी दौर में कम नही हो सकती. उन्होंने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह पूरी गंभीरता से करें, तभी देश को सफल नेतृत्व मिल सकेगा.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के डायरेक्टर डा वी.के. अग्रवाल ने कहा कि आज भी समाज में गुरु के बिना किसी भी तरह की नैतिकता और आदर्श की स्थापना नहीं हो सकती. उन्होंने शिक्षक के रूप में अपने अनुभव भी सुनाये. इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष अजय दानी ने कहा कि शिक्षकों के लिए उनके मन में हमेशा ही सम्मान रहा है और वे अपने उद्यम के माध्यम से भी शिक्षकों के हित में सदा योगदान करना चाहते हैं. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के केन्द्रीय सचिव डॉ जे पी अग्रवाल ने भी इस आयोजन को उद्देश्यपूर्ण बताते हुए शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएँ दीं. आभार प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य डा युलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि शिक्षकों को हमेशा अपनी गरिमा बनाये रखना चाहि तभी विद्यार्थियों से उन्हें सम्मान प्राप्त होता है और शिक्षक अपनी भूमिका से भी न्याय आकर पाते हैं. महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने भी इस अवसर पर सभी शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएँ दी. इस महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति की ओर से दिया जाने वाला शिक्षक गौरव सम्मान महाविद्यालय में योग संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ मंजू सिंह ठाकुर और वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक प्रो. अभिनव अग्रवाल को दिया गया. साथ ही विशेष प्रोत्त्साहन राशि के रूप में श्रीमती श्वेता अग्रवाल और श्री देवेन्द्र यादव को 5-5 हजार का चेक प्रदान किया गया. कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों तथा गैर-शिक्षकीय स्टाफ को भी गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और विभिन्न संकायों के विद्यार्थी पूरी सक्रियता से शामिल हुए.


 


Share

Leave a Reply