BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 15 तारीख से बदल जाएगा कई स्पेशल ट्रेनों का रूट

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 15 तारीख से बदल जाएगा कई स्पेशल ट्रेनों का रूट
Share

नई दिल्ली। पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 03225/03226 जयनगर-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन और गाड़ी संख्या 03227/03228 सहरसा-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन दो अलग-अलग गाडिय़ों के रूप में चलाने का निर्णय लिया है। अभी तक दोनों ट्रेनें जयनगर और सहरसा से चलने के बाद बरौनी स्टेशन पर मिलकर एक हो जाती हैं। वहीं, राजेंद्रनगर से एक गाड़ी बनकर चलती है जो बरौनी में अलग-अलग होकर जयनगर एवं सहरसा के लिए प्रस्थान करती है। रेलवे के मुताबिक 15 अक्टूबर 2021 से इन दोनों रेलगाडिय़ों को दो अलग-अलग ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा। 


- गाड़ी संख्या 03654 दानापुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन 15 अक्टूबर से अगले आदेश तक (प्रत्येक रविवार को छोड़कर) दानापुर से 06.50 बजे प्रस्थान करेगी. जो पाटलीपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर, ढ़ोली, खुदीरामबोस पुसा, समस्तीपुर, रामभद्रपुर, हायाघाट, लहेरियासराय, दरभंगा, सकरी, मधुबनी, राजनगर, खजौली होते हुए 14.45 बजे जयनगर पहुंचेगी। - गाड़ी संख्या 03653 जयनगर-दानापुर स्पेशल ट्रेन

यह गाड़ी 15 अक्टूबर से अगले आदेश तक(प्रत्येक रविवार को छोड़कर) जयनगर से 10.50 बजे प्रस्थान करेगी. जो खजौली , राजनगर, मधुबनी, सकरी, दरभंगा, लहेरियासराय, हायाघाट, रामभद्रपुर, समस्तीपुर, खुदीरामबोस पुसा, ढ़ोली, मुजफ्फरपुर ,भगवानपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलीपुत्रा होते हुए 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।

-गाड़ी संख्या 03228 राजेंद्रनगर-सहरसा स्पेशल ट्रेन
यह गाड़ी 15 अक्टूबर से अगले आदेश तक (प्रत्येक रविवार को छोड़कर) राजेंद्रनगर से 07.15 बजे प्रस्थान करेगी. जो फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, बरौनी, बेगुसराय, साहेबपुर कमाल, खगडिय़ा, मानसी, बदलाघाट, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर होते हुए 13.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

-गाड़ी संख्या 03227 सहरसा-राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन
यह गाड़ी 15 अक्टूबर से अगले आदेश तक (प्रत्येक रविवार को छोड़कर) सहरसा से 12.20 बजे प्रस्थान करेगी. जो सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, बदलाघाट, मानसी, खगडिय़ा, साहेबपुर कमाल, बेगुसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा होते हुए 19.30 बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी।

Share

Leave a Reply