BIG BREAKING : सी.पी. राधाकृष्णन होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति    |    साय कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए कई अहम निर्णय    |    CG Accident : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, युवक-युवती की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर    |    Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, इस जिले में एक ही दिन में मिले इतने पॉजिटिव मरीज    |    प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत    |    छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का खतरा: 20 दिनों में 3 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर    |    Ration Card के बदले रोजगार सहायक की Dirty Deal, बोला- ‘पहले मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ फिर मिलेगा राशन कार्ड    |    छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, राज्य में कुल 45 एक्टिव केस    |    Corona Update : देशभर में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजधानी में एक्टिव केस 700 के पार, अब तक 7 की मौत…    |    Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी कोरोना की रफ्तार: रायपुर में 11, प्रदेश में 17 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 50 के पार    |

Paytm वाला फोन हो गया चोरी, तो ऐसे ब्लॉक करें अकाउंट; पूरा पैसा रहेगा सेफ!

Paytm वाला फोन हो गया चोरी, तो ऐसे ब्लॉक करें अकाउंट; पूरा पैसा रहेगा सेफ!
Share

आज के समय से भारत में शायद ही कोई ऐसा स्मार्टफोन हो, जिसमें Paytm ना हो। नुक्कड पर चाय पीना हो या किसी बड़े मॉल में शॉपिंग करना हो, हर जगह पेटीएम से पेमेंट करने की सुविधा मिल जाएगी। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यदि आपका पेटीएम अकाउंट वाला फोन गलती से गुम हो जाए या कोई चोरी करले तो क्या हो सकता है। चोर आपके पेटीएम वॉलेट पर तो हाथ साफ कर ही सकता है साथ ही UPI के जरिये सीधे आपके बैंक अकाउंट को खाली कर आपको कंगाल कर सकता है। लेकिन अब घबराने की कोई बात नहीं है, आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप अपने गुम या चोरी हुए फोन के पेटीएम अकाउंट को ब्लॉक या डिलीट कर सकेंगे।
फोन से ऐसे करें लॉग-आउट करें Paytm Account
1. Paytm ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, सबसे पहले उसपर कॉल करें। Paytm Payments Bank – 01204456456
2. कॉल रिसीव होने पर बताए गए विकल्पों में से ‘lost phone’ यानी फोन खो जाने का ऑप्शन चुनें।
3. अब आपसे alternative number यानी एक दूसरा फोन नंबर मांगा जाएगा, यहां अपने माता-पिता या किसी अन्य करीबी का नंबर दर्ज करा दें।
4. alternative number दर्ज किए जाने के बाद अपना वह मोबाइल नंबर सब्मिट कराएं जो खो चुका है।
5. यहां पर ‘log out from all device’ का ऑप्शन चुनें। ऐसा करने से आपके गुम हुए स्मार्टफोन में से अपने आप आपका Paytm अकाउंट लॉग-आउट हो जाएगा और कोई भी व्यक्ति उसमें लॉग-इन नहीं कर पाएगा।
ऊपर बताएं इन स्टेप्स से आप सिर्फ चोरी हुआ फोन से पेटीएम अकाउंट लॉग-आउट करवा सकते हैं। हालांकि, ऐसा कर देने से भी कोई भी व्यक्ति आपके पेटीएम अकाउंट को यूज नहीं कर पाएगा, क्योंकि उसके लॉग-इन क्रेडेंशियल्स सिर्फ आपको पता हैं। लेकिन अगर आप पेटीएम अकाउंट ब्लॉक करवाना चाहते हैं, तो नीचे बताएं इन स्टेप्ट को फॉलो करें...
6. सभी डिवाइसेस से पेटीएम अकाउंट रिमूव करवाने के बाद पेटीएम की वेबसाइट पर जाकर '24×7 help' का ऑप्शन चुनें।
7. यहां मौजूद विभिन्न ऑप्शन्स में से ‘Report a fraud’ का ऑप्शन चुनें।
8. फ्रॉड रिपोर्ट किए जाने के बाद Paytm की ओर से आपके पेटीएम अकाउंट की सत्यता की जांच की जाएगी, इसके लिए ‘Message Us’ बटन हिट करें।
9. यहां अपने पेटीएम स्टेटमेंट, बैंक स्टेटमेंट, कार्ड यूजेज या कोई भी अन्य ऐसा डाक्यूमेंट सब्मिट कर सकते हैं जो यह दर्शाता हो कि ब्लॉक किया जाने वाला पेटीएम अकाउंट आपका ही है।
10. सभी तरह की वेरिफिकेशन हो जाने के बाद Paytm की ओर से आपकी रिक्वेस्ट अप्रूव कर दी जाएगी और आपका पेटीएम अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा।

 


Share

Leave a Reply