आप भी Google Gemini AI से बनवा रहें साड़ी वाली फोटो? गलत इस्तेमाल से बढ़ सकती है परेशानी!
Google Gemini AI: आजकल गूगल के जेमिनी AI असिस्टेंट का ‘नैनो बनाना’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। लोग इससे साड़ी-सूट में अपनी मन पसंद तस्वीरें बनवा रहे हैं। Google Gemini AI तकनीक इतनी तेजी से विकसित हो रही है कि इसके जरिए किसी भी फोटो को एडिट करना बेहद आसान हो गया है। जहां यह तकनीक मनोरंजन और क्रिएटिविटी के लिए उपयोगी साबित हो रही है, वहीं इसके खतरनाक पहलू भी सामने आ रहे हैं।
क्या AI से फोटो बनवाना सेफ है?
AI से तस्वीर बनाने के लिए रेफरेंस फोटो हम खुद अपलोड करते हैं। ऐसे में आपकी कई सारी जानकारी आप सार्वजनिक रूप से खुद देते हैं। किसी भी AI टूल से तस्वीर बनाने से जुड़े सबसे बड़ा खतरा यह होता है कि आप अपनी डिजिटल पहचान पर नियंत्रण खो देते हैं। जब आप अपना फोटो AI इमेज जनरेटर पर अपलोड करते हैं, तो आप इस बात से नियंत्रण खो देते हैं कि उनका उपयोग कैसे होगा। उस फोटो के साथ AI को वो डिटेल्स भी मिल सकते हैं जिन्हें आप शेयर नहीं करना चाहते, जैसे- लोकेशन, फोटो के बैकग्राउंड में दिख रहे आपकी पर्सनल जानकारियां।
ब्लैकमेलिंग के हो सकते हैं शिकार
विशेषज्ञों का कहना है कि Google Gemini AI से एडिट की गई तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। कई बार फोटो को इस तरह बदला जाता है कि असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। इसका फायदा उठाकर लोग ब्लैकमेलिंग, अफवाह फैलाने और चरित्र हनन जैसी गतिविधियों में लिप्त हो सकते हैं।
पुलिस कर रही जागरूक
साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति आपकी फोटो लेकर Google Gemini AI से एडिट करता है, तो उसे अशोभनीय या भ्रामक तरीके से प्रस्तुत किया जा सकता है। यह न सिर्फ आपकी इज्जत को ठेस पहुंचा सकता है, बल्कि कानूनी मुसीबत में भी डाल सकता है। अब पुलिस प्रशासन भी इसको लेकर सोसल मीडिया पर लोगो को जागरूक करता हुआ नजर आ रहा है।
