छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

अग्रसेन महाविद्यालय में हुआ पुरस्कार वितरण वर्ष भर की स्पर्धाओं सहित उमंग-2020 के विजेताओं को मिले पुरस्कार

अग्रसेन महाविद्यालय में हुआ पुरस्कार वितरण वर्ष भर की स्पर्धाओं सहित उमंग-2020 के विजेताओं को मिले पुरस्कार
Share

रायपुर. अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती में आज वार्षिक उत्सव “उमंग-2020” सहित वर्ष भर में हुई गतिविधियों के विजेताओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. गिरीशकान्त पाण्डेय ने विजेताओं को ट्राफी, पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किये कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष तथा अग्रसेन शिक्षण समिति के कोषाध्यक्ष अजय दानी, छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के सचिव डा जे.पी. अग्रवाल तथा वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी एवं उमेश अग्रवाल जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
मुख्य अतिथि डा. गिरीशकान्त पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता के साथ-साथ खेल-कूद और अन्य गतिविधियों को भी पर्याप्त महत्व देने से विद्यार्थी के व्यक्तित्व का समग्र विकास होता है. उन्होंने कहा कि यदि अभी शिक्षा प्राप्त करने के समय मेहनत कर लेंगे, तो आगे श्रेष्ठ करियर मिलने से जीवन भर आराम मिलेगा. समारोह में आमंत्रित अन्य अतिथियों ने भी विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की. वर्ष भर में हुई विभिन्न स्पर्धाओं में सफल प्रदर्शन के बाद पुरस्कार पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित समस्त अतिथियों ने महाविद्यालय कि त्रैमासिक पत्रिका अग्रसेन टाइम्स के नए अंक का विमोचन भी किया


अपने स्वागत भाषण में महाविद्यालय के डायरेक्टर डा वी.के. अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन महाविद्यालय में अकादमिक कार्यों के साथ-साथ खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिये विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा को उभारने का प्रयास किया जाता है. आभार प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा युलेंद्र कुमार राजपूत ने महाविद्यालय की ओर से सभी आमंत्रित अतिथियों का अभिनन्दन किया और उनकी उपस्थिति के लिए साधुवाद दिया. वहीँ महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने सभी विजेताओं को उनके सफल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं. कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि को डायरेक्टर डा वी.के. अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस आयोजन का संचालन पत्रकारिता संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो विभाष कुमार झा, प्रबंध संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ शोभा अग्रवाल एवं समाज कार्य संकाय की समन्वयक प्रो कविता अग्रवाल ने किया.

पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्याथियों के नाम इस प्रकार हैं-

मेहंदी स्पर्धा- विनिशा पाटकर- प्रथम, अंजलि साहू- द्वितीय; व्यंजन स्पर्धा (मीठा)- ऋचा गुप्ता- प्रथम, मानसी श्रीवास- द्वितीय; तीज-उत्सव के अंतर्गत- व्यंजन स्पर्धा (नमकीन)- ऋचा गुप्ता- प्रथम, मधुमिता- द्वितीय; आरती थाली सजाओ स्पर्धा – रिमझिम अग्रवाल- प्रथम, ऋचा गुप्ता- द्वितीय; नारा लेखन स्पर्धा- रेणुका वर्मा- प्रथम, वन्दिता अग्रवाल-द्वितीय; अंतर-विवि खेल स्पर्धा- इंदु मोहिनी सेन (तीरंदाजी), हेमपुष्पा- (हैंडबाल); त्रि-टंग दौड़ (पुरुष)- हरिओम तत्सत त्रिपाठी-अभिषेक श्रीवास्तव प्रथम, अंशु भाजीपाले- वेदान्त शर्मा- द्वितीय; त्रि-टंग दौड़- (महिला)- स्वाति साहू- मानसी श्रीवास- प्रथम, प्रेरणा सेन – ज्योति चंद्राकर- द्वितीय; सौ मीटर दौड़ (पुरुष)- पुष्कर ध्रुव- प्रथम, अभिषेक देव साहू- द्वितीय; सौ मीटर दौड़ (महिला)- लक्ष्मी साहू- प्रथम, श्रुति सोनी- द्वितीय; कुर्सी दौड़ (पुरुष)- खिलेश यादव- प्रथम, भगत सिंह ध्रुव- द्वितीय; कुर्सी दौड़ (महिला)- स्वाति लवभुरे- प्रथम, उर्वशी शम्भवानी- द्वितीय; गोला फेंक (पुरुष)- सागर रहांगडाले- प्रथम, वेदान्त शर्मा- द्वितीय; गोला फेंक (महिला)- लक्ष्मी साहू- प्रथम, हेमपुष्पा- द्वितीय; बैडमिन्टन (पुरुष)- पुष्कर ध्रुव- प्रथम, ऋषभ शर्मा- द्वितीय, बैडमिन्टन (महिला)- जान्हवी रौतेला- प्रथम, पूजा दुबे- द्वितीय; शतरंज (पुरुष)- शतरंज (महिला)- शिखा कुशवाहा- प्रथम, शिवानी राजपूत- द्वितीय, रस्सी खींच स्पर्धा (पुरुष)— वाणिज्य समूह– प्रथम, बीए-जेएमसी समूह द्वितीय; रस्सी खींच स्पर्धा (महिला)— योग समूह – प्रथम, पीजी-डीसीए समूह द्वितीय; भाला फेंक (पुरुष)- सागर रहांगडाले- प्रथम, वेदान्त शर्मा- द्वितीय; भाला फेंक- (महिला)- योगिता गिरी गोस्वामी- प्रथम, ललिता साहू- द्वितीय; वार्षिक उत्सव के अंतर्गत- व्यंजन स्पर्धा (मीठा)- ऋचा गुप्ता प्रथम- शिवानी प्रजापति द्वितीय; व्यंजन स्पर्धा (नमकीन)- ऋचा सार्वा प्रथम, पल्लवी साहू- द्वितीय; तात्कालिक भाषण- योगिता गिरी गोस्वामी-प्रथम, सत्यम ठाकुर- द्वितीय; बेस्ट आउट आफ वेस्ट – ऋचा गुप्ता- प्रथम, निशा विश्वकर्मा- द्वितीय; रंगोली- पल्लवी साहू- प्रथम, गरिमा चंद्राकर- द्वितीय; फेस पेंटिंग- संत फरिकार- प्रथम, ऋषभ शर्मा- द्वितीय; मेहंदी स्पर्धा- ऐश्वर्या राजपूत- प्रथम, देविका परमार- द्वितीय;

“उमंग-2020”

एकल नृत्य-कौशल सेन-प्रथम, ऋषभ शर्मा-द्वितीय; युगल नृत्य- अभिषेक-आलोक की जोड़ी –प्रथम, युगल नृत्य (महिला)- प्रेरणा-ऋचा- प्रथम, अमीषा-वर्षा की जोड़ी- द्वितीय, समूह नृत्य- पीजीडीसीए ग्रुप- प्रथम, योग ग्रुप-द्वितीय; एकल गायन- तेजप्रकाश- प्रथम, संत फरिकार- द्वितीय; युगल गीत- तेज प्रकाश-पुष्पा की जोड़ी विजेता रही.
 


Share

Leave a Reply