छत्तीसगढ़ पर फिर पड़ा Corona का साया,एक ही दिन में इस जिले में मिले इतने कोरोना मरीज,जानिए किस जिले में कितने एक्टिव केस ?    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, कहां कितने केस मिले, देखें सूची…    |    प्रदेश में थमी कोरोना की रफ्तार, आज इतने नए मामलों की पुष्टिं, प्रदेश में अब 91 एक्टिव केस    |    CG CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़त जारी...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    BREAKING : प्रदेश में आज 15 नए कोरोना मरीजों पुष्टि, देखें जिलेवार आकड़े    |    प्रदेश में कोरोना का कहर जारी...कल फिर मिले इतने से ज्यादा मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार    |    छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 14 नए मरीज...इस जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित,कुल 111 एक्टिव केस    |    सावधान : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना...जानें 24 घंटे में सामने आए कितने नए केस    |    Corona update: प्रदेश में 2 कोरोना मरीजों की मौत...इलाज के दौरान तोड़ा दम    |

रायपुर में फिर होगा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन...मैदान में उतरेगी सचिन सहवाग की जोड़ी

रायपुर में फिर होगा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन...मैदान में उतरेगी सचिन सहवाग की जोड़ी
Share

 रायपुर: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल राजधानी रायपुर में एक बार फिर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का आयोजन होने जा रहा है। इस सीरीज का आयोजन देश के अलग-अलग शहरों में हाेगा। पिछली बार पूरी सीरीज रायपुर में ही खेली गई थी। आधारिक सूत्रों ने बताया है कि इस बार रायपुर में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

इस सीरीज का आयोजन 10 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच होगा। इंदौर, कानपुर और देहरादून जैसे शहरों में ओपनर मुकाबले होंगे। वहीं सीरीज के दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रायपुर में खेले जाएंगे। गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा का संदेश देने वाली इस सीरीज को परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और अनुराग सिंह ठाकुर की मंजूरी के बाद लॉन्च किया जा रहा है।

साल 2021 में रायपुर में इस सीरीज के 10 से अधिक मैच खेले गए थे। छत्तीसगढ़ को इस सीरीज की मेजबानी दी गई थी। पिछली बार की तरह इस बार भी आठ देश यानी भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड इस प्रतियोगिता में भाग लेगा।

बता दें कि यह एक मात्र सीरीज है जिसमें सचिन तेंदुलकर प्रोफेशनली क्रिकेट खेलते दिखते हैं। इसमें सचिन इंडिया के पुराने लिजेंड खिलाड़ी जिनमें युवराज सिंह, सहवाग जैसे खिलाड़ियों के साथ बतौर कप्तान मैदान में उतरते हैं। पिछली बार रायपुर के मैदान में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, ब्रायन लारा, केविन पिटरसन, मोंटी पनेसर, सनथ जयसूर्या, जैसे दिग्गजों ने क्रिकेट खेल राजधानीवासियों को काफी रोमांचित किया था।


Share

Leave a Reply