राजधानी आएंगी सलमान खान की Ex-Girlfriend...इस दिन होगा आगमन
रायपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी रायपुर आ रही हैं। चेट्रीचंड्र महोत्सव के दौरान वह रायपुर में शोभायात्रा का स्वागत करती नजर आएंगी। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ के इस खास कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की खास दोस्त और एक्ट्रेस शामिल होंगी।
23 मार्च को ये कार्यक्रम आयोजित होगा। जयस्तंभ चौक पर यात्रा पहुंचेगी। शाम 7 बजे के आस-पास सिंधी कल्याण समिति के अध्यक्ष, ललित जैसिंघ ने बताया इस आयोजन में फिल्म एक्ट्रेस संगीता बिजलानी बतौर खास मेहमान शामिल होंगी। सिंगर कमलेश कपूर और मुंबई बिट्स बैंड की खास परफॉर्मेंस होगी। स्टेज को खास लाइट्स से सजाया जा रहा है।